July 26, 2025

रीवा कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, समान जल कर हुआ खाक

1 min read
Spread the love

रीवा – स्थानीय सिविल लाइन थानाक्षेत्र के कॉलेज चौराहा रोड पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज बिल्डिंग में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गई। बुधवार सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आगजनी की इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ का केला, मशीन और प्रिंटिंग प्रेस भी जलकर कबाड़ हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान शीत भंडार नाम के कोल्ड स्टोरेज में बीती रात आग लग गई। बिल्डिंग के मालिक विजय सिंह हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीएपी शिवाली चतुर्वेदी, टीआई राजकुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। देर रात से लेकर सुबह तक एक-एक कर 26 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सुबह आठ बजे तक लपटों पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन स्टोरेज के अंदर राख के ढेर अभी भी धधक रहे हैं।

शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। कोल्ड स्टोरेज की जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह 40 साल पुरानी बताई जा रही है। इसमें कई दुकानें हैं, जो किराए पर ली गई हैं। एक क्रशर ऑफिस भी है, जिसके लेन-देन के रिकॉर्ड्स आग में जल गए। बिल्डिंग के मालिक विजय सिंह का यहां केला स्टोर, बर्फ और आइसक्रीम फैक्ट्री है।

बिल्डिंग में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले रहीस खान का कहना है कि मंगलवार रात 11 बजे दुकान बंद करके घर गए थे। रात 12.30 बजे गार्ड का फोन आया। उसने बताया कि गोदाम में आग लग गई है। पूछने पर उसने बताया कि थोड़ी सी लगी है। मैं भी जब पहुंचा तो आग ज्यादा नहीं थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाने पहुंचा। लेकिन फायर बिग्रेड के आने में देर लग गई, क्योंकि ड्राइवर नहीं था। जब ड्राइवर आया और गाड़ी लेकर आए, तब तक आग काफी भड़क चुकी थी। कंट्रोल नहीं हुई। समझ नहीं आ रहा आग कैसे लगी।

उन्होंने बताया कि आगजनी से कम से कम दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उनकी खुद की 50 गाड़ियां (टू व्हीलर – स्कूटर) जल गईं। वे इन्हें खरीदने और बनाकर बेचने का भी काम करते हैं। अन्य दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *