पत्रकारिता विश्वविद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
1 min read
भोपाल – माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विश्वविद्यालय के बिशनखेड़ी स्थित माखनपुरम कैंपस के संदीपनी ध्यान केंद्र में विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने इसमें भाग लिया । सुश्री आरती शर्मा ने योग की महत्ता बताते हुए ध्यान, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रांमरी, एवं विभिन्न आसनों को करवाया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ) अविनाश वाजपेयी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत ही आवश्यक है । उन्होंने कहा कि नियमित रुप से योग करने से हमारे शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है, साथ ही कई बीमारियां भी नहीं होती हैं।