शिविर में बच्चों ने भील एवं गोंड चित्रों को देखा औरा सीखे चित्रकारी के गुर
1 min read
भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा संग्रहालय में बच्चों के लिये 11 से 25 जून, 2023 तक ग्रीष्मकालीन चित्रांकन शिविर उल्लास का आयोजन किया गया है। इस गतिविधि में भील चित्रकार पद्मश्री सुश्री भूरीबाई, गोंड चित्रकार श्री नर्मदा प्रसाद तेकाम द्वारा बच्चों को भील एवं गोंड चित्रांकन की बारीकि और रेखा, रंग आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 21 जून को इस शिविर में 8 से 14 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने चित्रांकन के लिए पेपर पर रेखा खींचना और उसे आकार देने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर में विशेषज्ञों ने बताया कि भील और गोंड चित्रों में सफेद, लाल, नीले और पीले जैसे चमकीले रंगों का उपयोग किया जाता है। साथ ही चित्रों को दिखाकर उनकी बारिकियां भी बताई। वहीं इस शिविर में बच्चों ने अपनी-अपनी शीट्स पर प्राकृतिक चित्रों, कथाओं और जीव-जन्तुओं की आकृति भी बनाई।