July 7, 2025
Spread the love

चित्रकूट – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पवित्र तीर्थ चित्रकूट स्थित श्री राम महायज्ञ स्मृति परिसर, सद्गुरु पब्लिक स्कूल स्टेडियम ग्राउंड, जानकीकुंड में संपन्न हुए चित्रकूट के सामूहिक कार्यक्रम में महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिकारी,शिक्षक कर्मचारी और छात्र-छात्राएं पूरी गरिमा और उत्साह के साथ शामिल हुए। सामूहिक योग कार्यक्रम सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, दीनदयाल शोध संस्थान, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय एवं समस्त पूज्य संत महंत सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं प्रशासन एवं चित्रकूट के नगर वासियों की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ। सामूहिक योग के इस विशाल आयोजन में तीन हजार से अधिक लोगों ने योगाभ्यास, आसन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम एवं संकल्प की प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर आचार्य आश्रम नयागांव के महंत युवराज डॉक्टर बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने योग के संबंध में ऋषियों – मनीषियों द्वारा दिए गए विचारों को बताते हुए मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर भरत मिश्रा ने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया। सद्गुरु सेवा संघ के प्रमुख ट्रस्टी डॉ वीके जैन ने कहा कि योग दिवस को वर्ष में एक बार नही बल्कि वर्ष के 365 दिनों को योग दिवस के रूप में मानना चाहिए। सामूहिक योग कार्यक्रम के सूत्रधार दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। योग कार्यक्रम का संचालन डॉ तुषार कांत शास्त्री व डॉ संतोष मिश्रा ने किया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के मेजवान श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट ने किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *