सामूहिक योग का हुआ रिहर्सल
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व छात्र – छात्राएं कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में इस बार श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट अंतर्गत एस पी एस कैम्पस जानकीकुंड में आयोजित चित्रकूट छेत्र के सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। आज विवेकानंद खुला सभागार में दैनिक योगाभ्यासी ग्रामोदय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि प्रस्तुतियां देकर रिहर्सल किया।इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने ग्रामोदय परिवार के योगाभ्यासी लोगो के मध्य योग के महत्व और उपयोगिता पर मार्गदर्शक विचार रखे।प्रो मिश्रा ने इस दौरान विद्यार्थियों को अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया। कुलसचिव प्रो रमेश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम सामूहिक रूप से सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के एस पी एस ग्राउंड में 21 जून को प्रातः 06 बजे से आयोजित है,जिसमें ग्रामोदय विश्वविद्यालय सहभागिता करने के कुलपति प्रो भरत मिश्र ने निर्देश दिये हैं। ग्रामोदय विश्वविद्यालय की ओर से योग कार्यक्रम के लिए नामित संयोजक प्रो नंद लाल मिश्रा ने बताया कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी जानकीकुंड में आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हो, इसके लिए ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस से दो बसे और एक बस कृषि संकाय परिसर से प्रातः 5 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी।
ज्ञातव्य है कि भारतरत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख दीन दयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन के संयोजन में इस सामूहिक योग कार्यक्रम में भागीदारी के लिए चित्रकूट छेत्र के 108 स्थानों पर दैनिक योगाभ्यास के शिविर संचालित किये गए हैं। इन सभी केंद्रों के योगाभ्यासी लोग सामूहिक योग कार्यक्रम में 21 जून 2023 को प्रातः6 बजे से भाग लेंगे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०