सरकारी राशन दुकानों से गरीबों को मिल रहा है प्लास्टिक मिश्रित चावल
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट विधायक नीलांशू चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश सरकार के ऊपर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को प्लास्टिक का चावल वितरण कराया जा रहा है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक नीलांशू चतुर्वेदी द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के ऊपर सनसनी खेज आरोप लगाते हुए कहा गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से गरीबों को प्लास्टिक का चावल वितरण कराया जा रहा है।विधायक नीलांशू चतुर्वेदी द्वारा पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज उनके गृह ग्राम नयागांव की महिला पुरुष उनके पास राशन दुकान से मिले चावल को लेकर आए।जिसे देखने पर यह साफ पता चल रहा था कि प्लास्टिक का चावल है।विधायक द्वारा प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा गया कि प्रदेश में 35 – 35 करोड़ में विधायक खरीदकर सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार इसी प्रकार गरीबों का निवाला छीन कर भ्रष्टाचार कर रही है।कुपोषण की चर्चा करते हुए नीलांशु चतुर्वेदी ने कहा कि जब सरकार द्वारा ही गरीबों को प्लास्टिक मिश्रित चावल वितरित करवाया जाएगा।तब कुपोषण कैसे दूर होगा। पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान माफियाओं,कालाबाजारी करने वालों के ऊपर छापामार कार्यवाही की जाती थी।लेकिन वर्तमान भाजपा की प्रदेश सरकार खुद कालाबाजारी कर रही है।प्रदेश में 70% कमीशन खोरी की सरकार चल रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०