ओम ने भाजपा मंत्रियों के साथ मिलकर फैलाया प्रोपेगेंडा : ‘राम’
भोपाल। रामानंद सागर की रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल ने आदिपुरुष फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि निर्माता ओम राउत ने भाजपा मंत्रियों के साथ मिलकर फैलाया प्रोपेगंडा। इतना ही नहीं रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने बोला है कि आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर्स में एक सीट खाली रखना प्रमोशनल स्ट्रैटजी है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जब उन्होंने फिल्म का टीजर रिलीज किया तो उन्हें समझ आ गया था कि फिल्म बवाल मचाने वाली है, लेकिन तब फिल्म पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। वो लोग कुछ नहीं कर सकते थे। अगर फिल्म बनकर तैयार हो चुकी तो वो लोग कर भी क्या सकते थे। इसलिए वो हर जगह गए और बीजेपी के मुख्यमंत्रियों से मिले’। अरुण ने आगे कहा निर्माता को आस्था के विषयों के साथ खिलवाड़ करने से बचना चाहिए क्योंकि यह लोगों के लिए एक संवेदनशील विषय है। रामायण जैसे पूजनीय पाठ के साथ प्रयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं थी। आदिपुरुष निर्माताओं द्वारा भाजपा मंत्रियों से मिलकर हनुमान जी के लिए सीटों को आरक्षित करना एक रणनीति थी, जो कि असफल रही। उन्होंने कहा निर्माता को दर्शकों को मूर्ख बनाने से पहले यह सोचना चाहिए कि यह कोई एक्शन फिल्म नहीं है कि आप लोग कुछ भी दिखाएंगे और दर्शक उसका मजा लेंगे। ये बातें अरुण ने न्यूज 18 से आदिपुरुष फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही।
