December 14, 2025

मप्र में मामा की सीएम हेल्पलाइन हुई फेल, नहीं लग रहा 181 पर लोगों का कॉल

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम हेल्पलाइन लोगों की सहायता के लिए चालू की गई थी। जिस कारण येे काफी चर्चा में भी रही है, लेकिन लगता है कि इन दिनों चुनावी माहौल का असर सीएम हेल्पलाइन पर भी पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों के कॉल ही 181 नंबर पर कनेक्ट नहीं हो रहे हैं और अगर आपका कॉल लग भी गया तो वो भी कुछ देर में अपने आप ही कट हो जाएगा। जिस कारण आप अपनी शिकायत दर्ज ही नहीं करा पाएंगे। इस कारण अब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कॉल नहीं लगने का कारण नेटवर्क इश्यू बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *