May 14, 2024

ब्राजील से दिल्ली भेजी गई 26 करोड़ की कोकीन बरामद

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली – दिल्ली में ब्राजील से भेजी गई 26 करोड़ रुपए से ज्यादा की कोकीन पकड़ी गई. कार्रवाई डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की खुफिया जानकारी के आधार पर की गई है. कोकीन की इस खेप को ब्राजील के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो से कूरियर सर्विस के जरिए दिल्ली भेजा गया था. सूचना मिलने पर DRI की दिल्ली जोन यूनिट ने पार्सल की तलाशी ली.

पार्सल की तलाशी के दौरान 1922 ग्राम कोकीन बरामद हुई. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 26.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कोकीन की इस खेप को दो बक्सों में पैक करके भेजा गया था. इन बक्सों को खोलने पर 2 क्रिस्टल ग्लासवेयर सजावटी कटोरे मिले. इन कांच के कटोरों को नुकसान से बचाने के लिए आसपास थर्माकोल की छोटी-छोटी करीब 10 हजार गेंदें रखी गई थी।
जांच अधिकारियों को इन बॉल्स पर शक हुआ. सभी गेदों पर ध्यान दिया गया तो इनमें से कुछ बॉल बाकी की तुलना में थोड़ी भारी लगीं. इसके बाद सभी बॉल्स को काटकर देखा गया. जांच में 972 गेदों के अंदर से पॉलीथीन में पैक एक पाउडर बरामद हुआ. सफेद रंग के इस पाउडर की जांच कराने पर पाया गया कि यह कोकीन है।
आया था. यह मामला काफी रोचक था, क्योंकि तस्करी के मामले में पकड़ा गया आरोप कबाली मूवी का प्रोड्यूसर था. घटना 13 जून को सामने आई थी. प्रोड्यूसर केपी चौधरी के पास से 90 पाउच में 82.75 ग्राम कोकीन ड्रग और दो लाख से ज्यादा कैश बरामद किया गया था.

खम्मम जिले का रहने वाला है चौधरी

इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया था. साइबराबाद पुलिस ने बताया था कि आरोपी सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी खम्मम जिले के बोनाकल मंडल के रहने वाले हैं. उन्होंने अपना बी.टेक मैकेनिकल पूरा किया और बाद में महाराष्ट्र के पुणे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर के रूप में काम किया.

कई फिल्में बना चुका है आरोपी

साल 2016 में चौधरी ने नौकरी छोड़ दी और फिल्म इंडस्ट्री में आ गए. फिल्म निर्माता के रूप में उन्होंने तेलुगू फिल्म कबाली बनाई. केपी ने दो तेलुगु (सरदार गब्बर सिंह, सीताम्मा वक्तीलो सिरिमल चेट्टू) और एक तमिल (कनीतन) फिल्म भी बनाईं. हालांकि इन फिल्मों में उन्हें अधिक मुनाफा नहीं हुआ।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.