December 13, 2025

तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से पलटा ऑटो, एक की मौत, 10 घायल

1 min read

सतना – सतना,रीवा बायपास पर एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर लगने से ऑटो सवार 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया रहा है। जानकारी के मुताबिक कोलगवां थाना क्षेत्र के सतना-रीवा बायपास पर शुक्रवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में भइया लाल पिता छितानी (76) निवासी कोल्हुआ रिछहरी रामपुर बाघेलान की मौत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार महिलाओं समेत 10 अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों में दसमतिया, छत्रपाल, बल्लू, केसकली, लालमणि केवट, सोनू,राजकली, सगमनिया और ऑटो चालक उमेश कुशवाहा शामिल हैं। बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग ग्राम केसौरा बेला से सगमनिया अपने किसी परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही इनका ऑटो मटेहना के पास बायपास रोड से उतरकर मुड़ा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। इधर ऑटो पलटा और उधर डंपर चालक वाहन लेकर भाग निकला। आसपास के लोगों ने दौड़कर ऑटो सवार लोगों को बाहर निकाला और फिर उन्हें किसी तरह अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में वृद्ध भइयालाल को मृत घोषित कर दिया गया। शेष अन्य घायलों का इलाज जारी है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *