नहीं रुक रही पशु तस्करी, पुलिस के सामने से निकलती है गाडियां
1 min read
सतना – जिले में रुकने का नाम नहीं ले रही पशु तस्करी वही पुलिस थानों के सामने से होते हुए निकलती है पशु तस्करों की गाड़ी, पर पुलिस नही करती कोई भी कारवाही,डंके की चोट पर लेकर जाते है पशु तस्कर अपनी पशुओं से भरी गाड़िया। शहर के नजीराबाद, खूथी,गाड़िया टोला से निकलती है पशु तस्करों की पशुओं से भरी गाड़िया और पुलिस प्रशासन रहता है मौन,आखिर क्यों ? वही ये गाड़िया शहर के नामचीन लोगो की है जो ये पशु तस्करी का अवैध काम करते है और कई वर्षो से करते आ रहे है नही है इनको किसी का भी डर, आखिर क्यों ?

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०