शमशान घाट पहुंचे तांत्रिक
1 min read
चित्रकूट उप्र – रामघाट चित्रकूट के सोने चांदी का व्यापार करने वाले चुन्नी लाल केसरवानी पुत्र गणेश केसरवानी और सौरभ केसरवानी पुत्र चुन्नी लाल केसरवानी मां मंदाकिनी घाट किनारे बने शमशान घाट आधी रात्रि में पहुंचे। सीतापुर स्थित विजय कुमार पाण्डेय (महाराज) का आकस्मिक निधन हो गया था जिनका अंतिम संस्कार घाट किनारे किया गया था, उसी रात शमशान घाट में सोने चांदी का व्यापार करने वाला व्यक्ति काले वस्त्र धारण कर और साथ में झोला व अन्य सामग्री लिए था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि कहीं मेरे भाई को इसी की तंत्र मंत्र विद्या से जान तो नहीं गई है साथ ही परिजनों द्वारा तत्काल पुलिस मौके पर बुलाई गई और उनके हवाले कर दिया और कहा है कि इस विषय को लेकर कड़ी जांच होनी चाहिए जिससे की इन लोगों की मंशा क्या है और इसके पीछे होने वाले उद्वेश्य को पता लगाया जा सके जिससे लोगों की भावना को ठेस न पहुंचे।

राघवेंद्र सचान सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०