मझगवां मिचकुरीन के पास हुआ सड़क हादसा
1 min read
मझगवां – चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के मझगवां थाना क्षेत्र के मिचकुरिन घाटी के समीप हुआ सड़क हादसा,मोटरसाइकिल और आइसर 407 वाहन में आमने सामने हुई टक्कर, हादसे में मोटरसाइकिल सवाल दो लोग गम्भीर रूप से घायल, एक कि मौके पर मौत! दोनों घायलों को थाना वाहन से भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां, जिनको जिला अस्पताल किया गया रेफर। मृतक का शव पीएम हेतु मरचुरी में रखवाया गया! मृतक की पहचान गरीबदास पिता रामकरण उम्र 32 वर्ष निवासी उमरहनी जिला बाँदा उत्तरप्रदेश के रूप में हुई,
घायलो कि पहचान दिनेश वर्मा निवासी मझगवां जिला एवं रज्जू निवासी कलिंजर जिला बाँदा के रूप में हुई।
भारत विमर्श सतना म०प्र०