July 11, 2025

सपना चौधरी स्टेडियम में डांस कर सकती है तो नाइट क्रिकेट का आयोजन क्यों नहीं

1 min read
Spread the love

सतना – वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलेन्द्र सिंह “कमलू” ने कहा कि खेल से खेल भावना भर ही नही बढती है बल्कि आपसी भेदभाव भी दूर होते है। खेल तो खेल ही होता है किन्तु इसे हर जगह राजनैतिक चस्मा पहनकर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि रामपुर विधायक विक्रम सिंह के दबाव में अमर शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी नाइट क्रिकेट टूर्नामेन्ट के लिए नगर पंचायत ने सार्वजनिक स्टेडियम देने की अनुमति नही दी। इससे जाहिर होता है कि कही न कही प्रशासन भी सत्ता पक्ष के दबाव में है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता कमलू ने कहा कि विधायक ट्राफी करानी हो तो जिले के सभी स्टेडियम खोल दिये जाते है और साफ-सफाई जैसी अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी शासकीय मशीनरी के सिर मढ़ दी जाती है। किन्तु देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर शहादत देने वाले शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी की स्मृति पर कराये गये टूर्नामेन्ट में राजनीति आडे आ गई। जिससे स्पष्ट जाहिर होता है कि भाजपा विधायक विक्रम सिंह की सोच कितनी सीमित है। उन्होने कहा कि शहीदो के अन्तिम संस्कार के समय आगे-आगे रहने वाले भाजपा के नेता उस समय तो बड़ी-बड़ी बाते करते है किन्तु समय गुजरने के साथ अपनी ही घोषणा भूल जाते है। कमलू ने इस बात पर दुर्भाग्य जताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी शहीद धीरेन्द्र त्रिपाठी की प्रतिमा का मिलान उनके चेहरे से नही किया गया। जिसके कारण अनावरण जैसा महत्तवपूर्ण कार्य अटका हुआ है जबकि प्रतिमा का अनावरण 5 अक्टूबर 2022 को होना तय हुआ था। ठीक इसी तरह शहीद के नाम प्रवेश द्वार बनाये जाने की घोषणा की गई थी जो आजतक पूरी होना तो दूर उसकी नींव तक नहीं खोदी गई। कांग्रेस नेता कमलू ने रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने शहीद के घर तक नाली बनाए जाने की घोषणा की थी जो आज तक नही बन पाई। उन्होने एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि जब सपना चौधरी का डांस रात के समय स्टेडियम में हो सकता है तो शहीद के नाम से नाइट क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन क्यों नही हो सकता ? इस मामले में कमलू कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मांग की है वे स्वयं इस मामले को संज्ञान मे लेते हुए नगर पंचायत सीएमओ के विरुद्ध अनुशासनत्मक कार्यवाही करें।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *