May 2, 2024

दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को जंतर-मंतर से हटाया

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली – बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ बीते करीब एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को पुलिस ने आज (रविवार को) हटा दिया। पहलवानों के समर्थन में रविवार को संसद की नई इमारत के सामने महिलाओं की महापंचायत का एलान किया गया था। पुलिस की कार्रवाई का धरना दे रहे पहलवानों और उनके सहयोगियों ने विरोध किया. पहलवानों और उनके सहयोगियों की ओर से जो वीडियो और तस्वीर जारी किए गए हैं, उनमें पुलिस के जवान प्रदर्शकारियों के ख़िलाफ़ बल प्रयोग करते नज़र आ रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों का टेंट और दूसरा सामान भी हटा दिया. प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद दिल्ली के अलग अलग थानों में रखा गया। एक ट्वीट में साक्षी मलिक ने कहा, “पुलिस हिरासत से छूटकर हम वापस जंतर मंतर पर अपना सत्याग्रह शुरू करेंगे. इस देश में अब तानाशाही नहीं, बल्कि महिला पहलवानों का सत्याग्रह चलेगा.” दूसरी तरफ़ पहलवानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे किसान संगठनों ने भी लड़ाई तेज़ करने का दावा किया है। उत्तर प्रदेश से दिल्ली को जोड़ने वाले ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। ग़ाज़ीपुर पर किसानों ने अपना प्रदर्शन ख़त्म कर दिया है. राकेश टिकैत ने कहा, “आज का प्रदर्शन खत्म, अब कुछ दिनों में मीटिंग करके आगे का फैसला लिया जाएगा. चूंकि अब पहलवानों को पुलिस छोड़ रही है इसलिए यहां आए हुए लोगों का धन्यवाद सभी वापस लौट जाएं.” किसान फैजाबाद, अमरोहा में मीटिंग करेंगे और वहीं खाप पंचायत और खेल कमेटियां जो भी फैसला लेंगी वहीं मानेंगे।
पहलवानों पर कार्रवाई के बाद आलोचना का सामना कर रही दिल्ली पुलिस ने पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा है।
दिल्ली पुलिस के स्पेशनल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जिन लोगों ने बैरिकेड तोड़ कर आगे जाने की कोशिश की है उन्हें रोका गया और यहां से हटाकर दूसरी जगह ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि बाकी क़ानूनी कार्रवाई क्या होगी, क्या उल्लंघन हुआ है, इस बारे में आंकलन कर आगे क़ानून सम्मत कार्रवाई करेंगे। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को क़ानून व्यवस्था के उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया। पुलिस ने जंतर-मंतर पर मीडियाकर्मियों को भी धरना स्थल तक नहीं जाने दिया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल से पहलवाने के टेंट और गद्दों को भी हटा दिया है और यहां भारी बैरिकेडिंग की है। सूत्रों के मुताबिक धरना स्थल से दिल्ली पुलिस ने सामान को वाहनों में भरवाकर यहां से हटा दिया है। जंतर-मंतर पर जिस समय ये कार्रवाई चल रही थी लगभग उसी समय यहां से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नव-निर्मित संसद भवन का उद्घाटन कर रहे थे। महिला पहलवानों ने अपने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की अपील की थी. लेकिन प्रधानमंत्री या भारत सरकार के किसी मंत्री ने अभी इस विषय पर कुछ नहीं कहा है। भारत के गोल्ड मेडल विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा ने पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई का वीडियो साझा करते हुए दुख ज़ाहिर किया है. नीरज चोपड़ा ने कहा कि इससे निपटने का बेहतर तरीक़ा होना चाहिए था। इससे पहले पुलिस टीमें हिरासत में लेने के बाद पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को अलग-अलग थानों में लेकर गई हैं। दिल्ली के वसंत कुंज थाने में भी कई प्रदर्शनकारियों को लाया गया है. मेरठ से आई एक महिला गीता चौधरी ने बीबीसी से कहा, “मेरठ से हम पांच छह महिलाएं शनिवार रात आठ बजे जंतर मंतर पर पहलवानों का साथ देने के लिए आई थीं. पुलिस मेरे बाकी साथियों को अलग अलग थाने में लेकर गई है.” उन्होंने कहा, “पुलिस ने आज जो किया वो गलत है. हमें घसीटा गया. मोदी सरकार तानाशाही कर रही है, जब तक पहलवानों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक घर वापस नहीं जाएंगे.” दिल्ली के वसंत कुंज थाने के अंदर मौजूद हरियाणा की रहने वाली डॉ सिक्किम नैन ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा कि पुलिस ने इस थाने में करीब बीस औरतों और करीब 50 आदमियों को हिरासत में रखा हुआ है। जब तक हमारे खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिलेगा हम धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। हमारे साथियों को अलग अलग थानों में पुलिस ने रखा हुआ है। जंतर मंतर पर आज सरकार ने बेटियों के साथ जो सलूक किया है उसे याद रखा जाएगा। इससे पहले एक ट्वीट करके साक्षी मलिक ने बताया, “सभी पलवानों और बुजुर्गों माताओं को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस ने जंतर मंतर पर हमारा मोर्चा उखाड़ना शुरू कर दिया है. हमारा सामान उठाया जा रहा है. ये कैसी गुंडागर्दी है?

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.