July 10, 2025

आरसीबी और चेन्नई में होगा सुपरहिट मुकाबला

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली आईपीएल के 24वें मैच में आज बेंगलुरू में रॉयल चेंलैजर्स बैंगलौर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) से शाम 7:30 बजे होगा. यानि धोनी और कोहली की टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल का ये मुकाबला सुपरहिट होने वाला है. बता दें कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच 30 मैच हुए हैं जिसमें 19 मैच में चेन्नई तो वहीं 10 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है. एक मैच में परिणाम नहीं निकला था. आखिरी बार जब दोनों टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी तो सीएसके ने मैच 1 रन से जीत लिया था. वहीं, इस आईपीएल में सीएसके ने 4 मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, आरसीबी टीम को भी 4 मैच में से 2 में जीत और 2 में हार मिल चुकी है. अपने आखिरी मैच में बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. लेकिन दूसरी ओर चेन्नई को अपने पिछले मैच में राजस्थान से हार नसीब हुई थी. ऐसे में धोनी की टीम आजके मैच में दबाव में रहेगी।

दोनों टीमों की इलेवन इनमें से चुनी जाएगी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, अनुज रावत, डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी (कप्तान & विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, शेख रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, आरएस हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, बेन स्टोक्स, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, दीपक चाहर, भगत वर्मा, निशांत सिंध।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *