हनुमान धारा में सीवर लाइन मे फसी बस, यात्री हुए परेशान
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन तीर्थ यात्रा करने के लिए पहुंचते हैं लेकिन चित्रकूट की खस्ताहाल सड़कों को देखकर यात्री परेशान भी बेहद होते हैं ऐसा ही मामला पर्यटन स्थल हनुमान धारा का सामने आया है जहां बच्चों से भरी टूर बस नगर परिषद के द्वारा खोदी गई सीवर लाइन के गड्ढे में बस फस गई गनीमत यह रही की एक बड़ी घटना होने से बच गए जानकारी देते हुए टूर लेकर आए घनश्याम सिंह ने बताया है कि मऊ जनपद उत्तर प्रदेश से टूर लेकर आए हुए हैं और जैसे ही हनुमान धारा दर्शन के लिए पहुंचे तो सड़क में सीवर लाइन के गड्ढे में बस फस गई जिसकी सूचना हमारे द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर को ट्विटर के माध्यम से दी जा चुकी है, साथ ही क्षेत्रीय विधायक और नगर परिषद सीएमओ को भी फोन के माध्यम से जानकारी दी गई है लेकिन मदद के लिए कोई अब तक सामने नहीं आया। दर्शन करने आए कई दर्शनार्थियों ने भी कहा है कि चित्रकूट की सड़कें बेहद ही खराब है अब क्या ऐसे में कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । इस विषय में जब सीवर लाइन पर कार्य कर रहे सिद्धार्थ यादव से पूछा गया तो वह जवाब देने की जगह भाग खड़े हुए।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०