सड़क हादसे में युवक की हुई मौत परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
1 min read
सतना – सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत सड़क हादसे में ऋषभ रैकवार पिता राजू रैकवार (22) निवासी धवारी गली नंबर-4 की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजन ने पुरानी रंजिश के चलते ऋषभ की हत्या कर एक्सीडेंट का रूप देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी आरपी त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी की जांच की जा रही है। मृतक की बहन प्रीति रैकवार ने पुलिस को बताया कि बीती रात 11 बजे ऋषभ का दोस्त रवि रैकवार घर आया और बाइक से चित्रकूट जाने की बात कहकर भाई को साथ ले गया। इसके बाद रात तकरीबन साढ़े 3 बजे रवि घर आया और बताया कि दोनों लोग बाइक से चित्रकूट न जाकर मैहर गए थे। लौटते वक्त लोहरौरा बायपास के पास गाड़ी खड़ी कर लघुशंका कर रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। सड़क हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचाकर घर बताने आया कि एक्सीडेंट हो गया है। प्रीति ने बताया कि जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो ऋषभ का शव चीरघर में रखा था। वही ड्रॉक्टरो द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को को शव सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०