July 13, 2025

जीआरपी पुलिस ने गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

सतना – पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन 18203 बेतवा एक्स. के आगे वाले जनरल कोच में रायपुर तरफ से एक व्यक्ति ट्राली बैग में अवैध रूप से गांजा ले जा रहा है। सूचना वरि अधिकारियों को बताई जाने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपुर के आदेश से उप. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में सहा, उपनिरी. आर. पी. इवने मय हमराही स्टाफ व साक्षियों के लेकर ट्रेन बेतवा को चेक करते समय एक व्यक्ति काले रंग की अटैची लेकर उतरा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर रघुनाथ दिवाकर पिता रामदास दिवाकर उम्र 42 वर्ष निवासी सरधुआ थाना सरधुआ जिला चित्रकूट का रहने वाला बताया पूछताछ में पहले आना कानी करता रहा बाद में अटैची में गाजां रखे होना बताया जिसे खुलवाकर देखा गया तो ट्राली बैग में पालीथिन की थैली में गांजा तो पाया गया जिसका तौल कराने में 8 किलो 900 ग्राम गांजा होना पाया गया जिसके रखने का लाईसेंस परिमिट पूछने नहीं होना बताया आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट. का पाये जाने से मौके में जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर गांजा खड़िया रोड उड़ीसा से लाना व चित्रकूट बेचने के लिये जाना बताया था आरोपी जहां से गांजा लाया है व जिसको देने जा रहा था उसकी जांच की जा रही है की गई कार्यवाही में सहा. उप निरी. आर. पी. इवने प्र. आर. विनोद गौतम व नरेश कुमार आर. अनुज कुमार आर. धर्मेंद्र गप्ता आर आई बी के उपनिरी. रविशंकर तिवारी व प्र. आर. सत्यनारायण मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *