रंग डालो ना राधा अलकन में पड़ जाए मुकुट की लटकन में राजमहल
1 min read

चित्रकूट – राज महल प्रांगण में हर वर्ष की भांति भाई दूज के दिन ठाकुर जी की कई तरह के फूलों गुलाब, टेशू गेंदा,आदि से सजावट कर गुलाल और फूलों की होली खेली गई तो वहीं कलाकारों द्वारा फाग गीत गाए गए,दयाशंकर पाण्डेय,राजा पाण्डेय नाल में अजय ने संगीत ठाकुर जी को प्रस्तुत किया गया साथ ही ग्रामीण अंचल से आए कलाकारों ने भी फाग ठाकुर जी को पुराने वाद्य यंत्रों ढोलक, नगड़ियां, मजीरा के द्वारा गायन किया उसके बाद छीर के कलाकार राजा भैया की मंडली के द्वारा कई प्रकार की फाग ठाकुर जी के सामने सुनाई। साथ ही सभी भक्तो ने ठंडई व फाग का आनंद लिया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०