May 21, 2025

दो दिवसीय कार्यक्रमों का कृषि मंत्री द्वारा किया गया शुभारंभ

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – भारत रत्न नानाजी देशमुख की 13 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चित्रकूट स्थित दीन दयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल,पंचायत एवम ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सहित उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।प्रथम दिवस के प्रथम सत्र पर पोषक अनाज “श्री अन्न” सहित अनुसूचित जाति की किशोरियों,महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य और पोषण विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमे वक्ताओं द्वारा अपने विचारों को व्यक्त किया गया।प्रथम सत्र की समाप्ति पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाई गई उन्नत फसलों की प्रदर्शनी का कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा उद्घाटन करने के बाद सभी के द्वारा अवलोकन भ्रमण किया गया।इसके बाद कृषि मंत्री कमल पटेल और पंचायत एवम ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा चित्रकूट मंदाकिनी तट आरोग्यधाम घाट पर जाकर नमामि गंगे मद से 31.88 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मंदाकिनी घाट का विधि विधान से पूजन करते हुए शिलान्यास किया गया।इस दौरान दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अभय महाजन,ग्रामोदय कुलपति प्रो भरत मिश्रा,सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा,पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के अलावा भाजपा नेता – कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *