July 24, 2025

सतना रैली से लौट रही बस हुई हादसे का शिकार। 50 से ज्यादा यात्री घायल

1 min read
Spread the love

सीधी – मध्यप्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हुआ। मोहनिया टनल के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौत बताई जा रही है। जबकि 12 लोग गंभीर घायल हुए हैं। सभी को रीवा और सीधी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 50 लोग थे। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसा सीधी जिले के पास स्थित मोहनिया टनल के आसपास हुआ है। बस में 50 यात्री सवार थे। बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। अन्य राहगीरों ने मदद की और घायलों को निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 12 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की गंभीरता को देख लग रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

सीएम ने दिए निर्देश

हादसे पर मुख्यमंत्री ने भी शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सीधी में बस पलटने से हुई दुर्घटना का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।और मुख्य मंत्री घटना स्थल पर पहुंचे एवं सीधी जिला प्रशासन, कलेक्टर और एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल में घायलों के इलाज के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। दु:ख की इस घड़ी में मैं और प्रदेशवासी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed