July 28, 2025

मीटर वाचकों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

1 min read
Spread the love

सतना – विद्युत वितरण कंपनी शहर संभाग के अधीक्षण यंत्री द्वारा जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई जानकारी के अनुसार जानकारी नहीं प्रदान किये जाने एवं मीटर रीडरों को त्रुटिविहीन पारिश्रमिक दिलाये जाने के संबंध में विगत 20 दिसबर एवं 24 जनवरी को जनसुनवाई में आवेदन देकर समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की गयी थी। आज पुनः जिला कलेटर के नाम आवेदन देकर समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी है। मीटर वाचकों ने ज्ञापन में बताया कि विगत आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी । हम मीटर रीडर मप्रपूक्षेविविकलि शहर संभाग सतना में कई वर्षों से मीटर रीडिंग एवं बिल वितरण का कार्य पूरी निष्ठा एवं लगन से करते चले आ रहे हैं परन्तु वर्तमान में वि 0 वि ० कं 0 लि0 शहर संभाग सतना द्वारा मीटर
रीडिंग का कार्य ठेकेदार कंपनी रक्षक कंपनी को रू. चार लाख इकतालीस हजार एक सौ तिरान्नवे रूपये में प्रति माह के हिसाब से मीटर रीडिंग एवं बिल वितरण हेतु ठेके पर दिया गया है । और इस कार्य में हम 67 मीटर रीडिर रक्षक कपनी के अधीनस्थ रहकर मीटर रीडिंग का कार्य प्रतिमाह करते चले आ रहे हैं लेकिन ठेकेदार कंपनी द्वारा हम मीटर रीडरों को शर्तों के अनुसार कलेक्टर रेट पर मानदेय नहीं दिया जा रहा है जिस हेतु हम मीटर रीडरों द्वारा अधीक्षण यंत्री सतना से सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगी गई थी जिसका जबाव अधीक्षण यंत्री सतना के द्वारा गलत एवं गोलमोल तरीके से प्रदान की गई है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *