नगर परिषद चित्रकूट में परिषद की बैठक का पार्षदों ने किया अपमान
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – नगर परिषद चित्रकूट में मंगलवार 14 फरवरी को परिषद की बैठक का आयोजन दिन में 11 बजे से किया गया था,लेकिन 12 बजे के बाद भी बैठक का कोरम पूरा नहीं हो सका।परिषद कक्ष में अध्यक्ष सीएमओ और उपस्थित कुछ पार्षद बाकी अन्य पार्षदों का इंतजार करते रहे।लेकिन पार्षद बैठक में भाग लेने नही पहुंचे।इस पूरे प्रकरण से एक बात तो स्पष्ट है कि नगर परिषद मे जमकर आपसी खिचातनी का दौर शुरू हो चुका है।जिसके परिणाम स्वरूप पार्षद बैठक में भाग लेने नही पहुंचे।तो वहीं मौजूद पार्षदों ने कहा कि यह परिषद का अपमान है जबकि एक हफ्ते पहले ही सभी पार्षदों को एजेंडा के माध्यम से सूचित किया जाता है, इस विषय में नगर परिषद सीएमओ विशाल सिंह ने बताया है कि किसी के यहां शादी तो कोई अपने घर के काम में व्यस्त होने के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। ऐसा ही चलता रहा तो चित्रकूट नगर परिषद के विकास कार्यों की दुर्दशा का जिम्मेदार कौन होगा?

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०