August 24, 2025

चित्रकूट जेल अधीक्षक सहित 8 सस्पेंड

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र- चित्रकूट जेल अधीक्षक के कमरे में MLA अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निकहत के बीच हुई मुलाकात के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है,जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही डिप्टी जेलर पीयूष पांडे और 5 बंदी रक्षकों पर भी निलंबन की गाज गिराई गई है।

जेल अधीक्षक अशोक सागर के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. इसके अलावा जेलर और डिप्टी जेलर के खिलाफ डीजी जेल आनंद कुमार ने विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

डीआईजी जेल प्रयागराज की रिपोर्ट के बाद अब्बास अंसारी को दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की भी सिफारिश की गई है। विधायक अब्बास अंसारी की जेल बदलने के लिए भी सरकार को पत्र लिखा गया है।

राजीव कुमार और देव दर्शन की नई नुयक्ति

वहीं, उन्नाव से जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट का नया जेलर और देव दर्शन सिंह को नया डिप्टी जेलर बनाकर चित्रकूट भेजा गया है।

जेल में बंद है बाहुबली मुख्तार का विधायक बेटा

बता दें कि यूपी के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद हैं। अब्बास से मिलने जेल में गई उनकी पत्नी निकहत बानो से मोबाइल फोन समेत दूसरी चीजें बरामद हुई हैं, साथ ही दोनों की जेल में अलग रूम में मुलाकात कराई जा रही थी।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed