कुलपति ने लिया तैयारियों का जायजा
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वैशिष्ट्य और छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं के पहचान व मंच प्रदान करने की दृष्टि से 8 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित ग्रामोदय महोत्सव का शुभारंभ आज सीएमसीएलडीपी सभागार में हाइब्रिड मोड़ में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी के माध्यम से होगा। ग्रामोदय महोत्सव की तैयारी का जायजा कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने लिया। इस दौरान ग्रामोदय महोत्सव के अध्यक्ष / मुख्य संयोजक प्रो नंदलाल मिश्रा ने बताया कि सीएम सीएलडीपी सभागार में 8 फरवरी को संगोष्ठी का शुभारंभ होगा। यह संगोष्ठी 8 एवं 9 फरवरी को सम्पन्न होगी।10 फरवरी को ग्रामोदय गोष्ठी, महिला सशक्तिकरण, कृषक गोष्ठी, उन्नत पशु आदि विविध कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।11 फरवरी को व्याख्यान माला, पुरा छात्र संगम, ग्रामीण वालीवाल, क्रिकेट, खेलेगा ग्रामोदय कार्यक्रम आयोजित होगा। दिनांक 8 से 11 फरवरी के मध्य प्रत्येक दिन खेलकूद, बौद्धिक, सांस्कृतिक, ललितकला की विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न होगी।विवेकानंद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतिनिधि व श्रेष्ठ प्रस्तुतियां होगी।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०