March 12, 2025

धारकुण्डी थाना क्षेत्र के अमुआ बांध के पास फिर दिखा बाघ, क्षेत्र के लोगो दहसत का माहौल!

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – धारकुंडी थाना अंतर्गत अमुआ बांध के पास सड़क पर आज फिर दिखा बाघ।

लगातार 4 से 5 दिनों में एक ही स्थान पर लगातार कई बार वनराज भ्रमण करते देखे जा रहे हैं ।
इस बीच में कई बार वनराज सड़क पर बैठकर आराम फरमाते देखें गए, यात्रियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल।
इसके पुर्व 4 फरवरी को इसी स्थान के पास कई मिनटों तक आराम फरमाते देखा गया था।

धारकुंडी थाना क्षेत्र के 1500 मीटर की दूरी पर लगातार कई बार वनराज सड़क पर बैठे देखें गए हैं।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *