तुलसी मार्ग के पुल निर्माण कार्य के इंजीनियर जवाब देने भाग रहे
1 min read
चित्रकूट – भगवान राम की धर्मनगरी चित्रकूट में जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर पहुंचते है तो वहीं भगवान कमाता नाथ के दर्शन और परिक्रमा में जाने के लिए तुलसी मार्ग से अपनी जान हथेली में रख कर निकलने के लिए मजबूर हो जाते है आपको यह बता दें कि तुलसी मार्ग में बन रहे पुल का निर्माण कार्य लगभग दस वर्षों से चल रहा है और कई ठेकेदार बदले गए उसके पहले बनाया गया आधा अधूरा पुल जो गुणवक्ता विहीन है उसकी गारंटी कोई जिम्मेदार लेने तक को तैयार नहीं है हाल ही में आए सब इंजीनियर आशीष ताम्रकार से इस विषय में हमारे द्वारा पूछने की कोशिश की गई लेकिन वह पुल की तो बात दूर की बात रही वह अपना नाम तक नहीं बताया और बिना जवाब दिए भाग खड़े हुए ,अब ऐसे में आम जनमानस कैसे माने की जिस पुल का निर्माण हो रहा है वह सही है क्योंकि उस रास्ते से गुजरना यानी की एक बड़ी अनहोनी है। कुछ दिनों पूर्व उसी रास्ते से यात्रियों से भरा ऑटो बन रहे पुल से एक बड़ी खाई में जा गिरा और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ऐसे में बन रहे पुल के बारे में जवाब देने से पीछे हट रहे जिम्मेदार।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०