July 26, 2025

एआरटीओ और उनके गुर्गों द्वारा की गई मार पीट

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – चित्रकूट के ARTO और उनके गुर्गों द्वारा ग्रामीणों और ट्रक संचालको के साथ हुई मारपीट और फर्जी मुक़दमे के बाद से जनता में बेहद आक्रोश , जानकारी के अनुसार पहले भी कई अन्य जनपदों में उक्त अधिकारी के ऊपर लग चुके हैं भ्रष्टाचार और गुंडई के आरोप, लखनऊ से लेकर चित्रकूट तक इनकी लचर कार्यशैली के चर्चे , विश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्राइवेट गुंडों और विभाग से जुड़े गुर्गों द्वारा जनपद में अवैध परिवहन कराने की एवज़ में महोदय लेते हैं मोटी रक़म ! जानकारी के अनुसार जनपद में पहले भी ऐसे कई मामले हुए हैं जिन्हें फ़ौरन रफ़ा दफा किया गया , कल की घटना में ARTO महोदय भूले अपने पद की गरिमा , अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ट्रक संचालक पर दर्ज कराया गंभीर धाराओं में मुक़दमा , कल की घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल ,कल घटना स्थल पर मौजूद एक महिला ने ARTO के ऊपर लगाया अभद्रता और मारपीट का आरोप , वायरल वीडिओ में महिला ने दिये अपने बयान में कहा- ARTO महोदय और गुर्गों ने पेट में मारी लात और मेरे साथ की मारपीट , महिला का गंभीर आरोप- भरतकूप कोतवाली पुलिस ने नही सुनी मेरी बात और न ही मेरी तहरीर की गई , ट्रक संचालकों और ग्रामीणों ने जनपद की न्यायप्रिय पुलिस अधीक्षक महोदया से लगाई न्याय की गुहार।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *