July 10, 2025

लूट की वारदातों का पुलिस ने किया खुलासा

1 min read
Spread the love

सतना – दो थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले 3 बाल अपचारियों समेत 5 आरोपियों को कोलगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से 3 बाइक समेत 1 पिस्टल जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि दीपेन्द्र सिंह पुत्र मूरत सिंह परिहार 35 वर्ष, निवासी उतैली, बीते 14 जनवरी को रात साढ़े 9 बजे फैक्ट्री में ड्यूटी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। इस दौरान आवासीय विद्यापीठ के पास एक बाइक पर 5 अज्ञात लड़के सामने से आ गए और बाइक रोककर सीने पर कट्टा लगा दिया। बदमाशों ने मारपीट कर 2 हजार नकदी और दीपेन्द्र की बाइक (एमपी 19 एमएन 5254) लूट ली। इस वारदात की शिकायत पर धारा 394, 395, 397 और आम्स एक्ट की धारा 25/27 की कायमी कर जांच शुरू की गई।
इस दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर नईबस्ती निवासी करण सोनी पुत्र संतोष सोनी 18 वर्ष, को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने जयदीप सिंह बिसेन पुत्र विजय बहादुर सिंह 18 वर्ष, निवासी बांधवगढ़ कॉलोनी और 3 अपचारी बालकों के साथ मिलकर लूटपाट करने का जुर्म स्वीकार कर लिया। उसके बयान पर जयदीप और तीन नाबालिगों को भी पकड़ लिया गया। आरोपी जयदीप के कब्जे से पिस्टल भी बरामद कर ली गई। इसके साथ ही लूटी गई दो मोटरसाइकिल और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक क्रमांक एमपी 19 एनई 4165 को भी जब्त कर लिया गया। पूरे सामान की कीमत 2 लाख 90 हजार रुपए निकाली गई।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *