July 27, 2025
Spread the love

चित्रकूट – थाना चित्रकूट में  दिनांक 01/10/22 को फरियादी विजय कुमार तिवारी पिता बी. एल. तिवारी उम्र 35 साल निवासी ग्राम टोढी, बैढन जिला सीधी हाल महेन्द्रा फाइन्सेस त्रिपाठी लाज के ऊपर थाना चित्रकूट जिला सतना म.प्र. के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र दिया गया था कि आरोपी कंचन सिह एवं अपने साथियो के साथ मिलकर 07 ऋणखाता ग्राहियों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर एवम आपराधिक षंडयत्र कर 07 चारपहिया वाहनो का फाइनेंस करवाकर धोखाधडी कर लगभग 60 लाख रुपये गबन किया गया है । फरियादी के आवेदन पर थाना चित्रकूट मे अपराध क्र0 172 / 22 धारा 420, 467, 468 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त अपराध मे मास्टर माइन्ड सहित 03 आरोपी को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया था। दिनांक समय घटना से फरार रहे ईनामी फरार आरोपी के गिरफ्तार के लिए आशीष कुमार जैन एसडीओपी चित्रकूट के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। जिससे इस आरोपी की गिरफ्तारी हेतु कई जगहों पर रेड डाला गया। बडी मशक्कत के बाद फरार ईनामी आरोपी धर्मेन्द्र सिह पिता भोला सिंह निवासी ग्राम खोह थाना कर्वी कोतवाली जिला चित्रकूट उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया। जिसको न्यायालय पेश किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *