April 29, 2024
Spread the love

चित्रकूट – थाना चित्रकूट पुलिस के पेट्रोलिंग गस्त के दौरान शराब तस्कर पालदेव, गुप्त गोदावरी तरफ रवाना हुआ था। पुलिस के पेट्रोलिंग गस्त जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 03 व्यक्ति एक मोटर साइकिल मे थरपहाड़ से चौबेपुर तरफ आ रहे है जो 2 प्लास्टिक की गैलनों में हाथ भट्टी से महुआ की बनी देशी शराब अवैध रूप से लेकर आ रहे है। मुखबिर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही के लिए उपरोक्त एवं राहगीर साक्षीगण को साथ लेकर मुखबिर के बताये अनुसार थरपहाड़ से इंद्रानगर चौबेपुर तरफ आने वाले घाट के पहले मोड़ पर पहुंचे तो घाट से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखी जिसे पुलिसने  एवं गवाहानों की मदद से घेराबंदी कर रोक लिया गया और एक मोटर साइकिल मे तीन व्यक्ति मिले। जिन्हे मोटरसायकिल से उतारकर नाम पता पूछा गया अपना नाम मोहम्मद सलाम उर्फ सलमान पिता मोहम्मद रसीद उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 विरसिंहपुर थाना सभापुर, अनूज कुमार बुनकर पिता श्री राम किशोर बुनकर उम्र 25 वर्ष निवासी कटरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 3 विरसिंहपुर थाना सभापुर ,राजन ताम्रकार पिता श्री रामलखन ताम्रकर उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 विरसिंहपुर थाना सभापुर जिला सतना मध्य प्रदेश का होना बताया। जिनके पास रखे दोनों प्लास्टिक की गेलनों में 40 लीटर एवं एक 20 लीटर की प्लास्टिक की गैलन मे कुल 60 लीटर कीमती 6000 रूपये की अवैध देशी महुआ शराब मिली उक्त शराब रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज की माग की गई जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताये। आरोपियों के कब्जे से दो प्लास्टिक के गैलनों में 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी अवैध शराब कीमती 6000 रूपये एवं एक हरे रंग की मोटर साइकिल HF DELUX बिना नंबर की जिसका इंजन नंबर HAT1EMKHH13937 एवं चेचिस नंबर MBLHAC022KHH13072 कीमती लगभग 55000 रूपये की कुल कीमती 61000/- की जप्त कर कब्जे पुलिस लिया ।  उपरोक्त आरोपी गणो के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 3-4(2) के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से अपराध क्र0 10/2023 कायमी कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.