July 10, 2025

बाइक सवारों पर धान से भरा ट्रक पलटा

1 min read
Spread the love

सतना – मैहर सतना मार्ग में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार एक युवक की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ है, जिसे सतना जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है।
घटना सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत लगरगवा मोड की है, जहां मैहर से सतना की ओर धान से लदा ट्रक आ रहा था, तभी बाइक सवार दो युवक ट्रक को ओवरटेक करने लगे, इस दौरान ट्रक के पहिए में लगी कमानी टूट गई और ट्रक दोनों बाइक सवार के ऊपर पलट गया, एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,

घटना की सूचना लगते ही उचेहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, दूसरे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक की चपेट से बाहर निकाला गया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है,

प्राचीन कृषि उपकरणों के म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे विधानसभा अध्यक्ष
एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सतना जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, पुलिस घटना पर मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है, घटना की वजह ट्रक का ओवर लोड होना बताया जा रहा।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *