कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा बेटियों को प्रदान किए गर्म वस्त्र
1 min read
सतना – सद्भावना के सिपाही टीम द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शिक्षा में मदद एक मिशन के अंतर्गत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी श्री एस एम उपाध्याय के मुख्य अतिथि में बेटियों को गर्म वस्त्र प्रदान किए ! गए कार्यक्रम के संयोजक उमेश साहनी ने बताया कि 30 बेटियों को दस्ताने टोपे मोजे देकर सम्मानित किया गया इस नेक काम में अविश सोनी, सुरेश मारवाड़ी, विपुल होंडा, प्रदीप केसरवानी, रवि चौरसिया,सरला जोली, अजय शीरवानी, सुनीता साहनी का आर्थिक सहयोग रहा कार्यक्रम में प्राचार्य सुखेंद्र सिंह,मोनिका अवस्थी,नीता सोनी,बिटिया जानवी साहू,विमला सिंह सैनी,कीर्ति भाई,विश्वनाथ नेमा,डॉ हेमंत डेनियल,रमा गर्ग,नीलम श्रीवास्तव,सुषमा गर्ग,अजय श्रीवास्तव आदि स्टाफ उपस्थित रहा! अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०