जिला अस्पताल के नो पार्किंग में खड़े वाहनों को पुलिस व नगर निगम की सयुक्त टीम ने कारवाई कर किया जब्त
1 min read
सतना – नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी सतना के यातायात को सुगम, बाधारहित एवं सुरक्षित बनाने के लिये जहां शहर की सड़कों का चौड़ीकरण कराया जा रहा है, वहीं प्रमुख सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बेतरतीब खड़े किये गये दो पहिया, चार पहिया वाहनों को क्रेन से उठवा कर जब्त किये जाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज जिला अस्पताल के में खडे दो पहिया वाहनों को जब्त कर लिया है। जब्तशुदा वाहनों को जुर्माना के बाद वाहन मालिकों को सौंपा जायेगा।
हासिल जानकारी के मुताबिक नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सहयोग से नववर्ष में शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिये यह अभियान लगातार चलायेगी।
यानि कि शहर की सड़कों पर चार पहिया – दो पहिया वाहन खड़े करके चाट, फुलकी का लुफ्त उठाने एवं चाय की चुस्कियां लेने वालों की अब खैर नहीं। सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को नगर निगम का दस्ता मौके पर पहुंच कर क्रेन से उठवा ले जायेगा।
आज नगर निगम द्वारा पुलिस के सहयोग से सर्किट हाउस चौराहे, सिटी कोतवाली के पास एवं जिला अस्पताल के पास खड़े वाहनों के अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में घूम-घूम कर वाहनों को उठाकर जब्त करने की कार्यवाही की गयी।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०