भाजपा नेता द्वारा 14 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला पकड़ा तूल
1 min read
सतना – मध्यप्रदेश के बैतूल में भाजपा नेता द्वारा 14 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, सियासी दलों की महिलाएं सड़क पर उतर रही है, पूरे प्रदेश के साथ सतना जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ता धवारी चौराहे में अनैतिक घटना के विरोध में नारेबाजी करते हुये भाजपा नेता व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, और बच्चों के मामा शिवराज सिंह से इस्तीफा मांगा ।
मध्य प्रदेश के बैतूल में भाजपा नेता एवं पूर्व एल्डरमैन द्वारा 14 वर्षीय लड़की के साथ छेड़छाड़ करने पर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, पूरे प्रदेश के साथ आज सतना जिला महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धवारी चौराहे पर एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए न सिर्फ आरोपी भाजपा नेता के विरोध में नारेबाजी की बल्कि घटना की घोर निंदा करते हुये प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा सरकार पर निशाना साधा, इतना ही नही महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हर कार्यक्रम के मंच पर जिन बच्चियों की पूजा करते है और अपने आपको उनका मामा कहलाने की गर्व से कहते है, उन्ही भांजियों के साथ उन्ही की पार्टी के भाजपा नेता छेड़छाड़ जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं, इसलिये मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०