December 13, 2025

गुप्त गोदावरी में नहीं थम रहा लूट का सिलसिला

चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट के पर्यटन स्थल में जहां प्रति दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था लेकर चित्रकूट पहुंचते हैं तो वहीं पर्यटन स्थल गुप्त गोदावरी में लुटने को मजबूर हो जाते हैं, आपको यह बता दें कि जैसे ही गुप्त गोदावरी में प्रवेश करते हैं तो लूट खसोट श्रद्धालुओं के साथ शुरू हो जाता है। पहले तो श्रद्धालुओं से टिकट काउंटर में ही वसूला जाता है फिर उसके बाद जैसे ही वह गुफा में प्रवेश करते हैं तो पुजापा के नाम पर राम दरबार, सुया माता, सीता कुंड, हर जगह उनसे जबरदस्ती जेब ढीली कराई जाती है और श्रद्धालुओं के मना करने पर उनके साथ अभद्रता भी की जाती है। श्रद्धालु अपनी ब्यथा बताएं तो किसे बताएं क्योंकि गुप्त गोदावरी में बैठे प्रभारी भी उसी कड़ी का हिस्सा बने हुए हैं और वह देखकर भी अनजान बन जाते हैं एवं वे तो सिर्फ नाम के लिए बैठे हुए हैं। इसके पहले भी रहे प्रभारी उसी राग में चल रहे थे लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी और लूट खसोट का सिलसिला उसी तरह लगातार जारी है। आखिर नगर परिषद सीएमओ और प्रशासनिक अधिकारी गुप्त गोदावरी में हो रहे अवैध पुजापा पर रोक क्यों नहीं लगा पा रहे हैं?

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *