July 15, 2025

शिविर में आयुर्वेद व होम्योपैथ के चिकित्सकों ने 214 मरीजों की चिकित्सा दी सलाह

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट एवम दीन दयाल  शोध संस्थान चित्रकूट व  जिला आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मासिक ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर  आदिवासी बहुल गांव मोहकमगढ़ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय  में  एक दिवसीय आयुष मेगा शिविर संपन्न हुआ। कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र पटेल सतना ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मिश्रा  और  डॉक्टर पटेल ने बच्चों को स्वस्थ जीवन के महत्व को बताते   हुए  सदैव स्वस्थ रहने  की सलाह दी और  प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों से संवाद भी किया।
इस शिविर में आए हुए ग्रामीणों का  आयुष विभाग सतना के चिकित्सक डॉक्टर मयंक तिवारी, डॉक्टर प्रिंसी सिंह एवं  डॉक्टर आराधना ध्रुपकारिया द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा की गई एवं  कंपाउंडर राजेंद्र वर्मा, प्रेमलाल तथा औषधालय सेवक अनूप पांडेय और सर्वेंद्र सोनकर, योगेंद्र तिवारी, पुष्पराज सिंह आदि सहचिकत्सीय स्टाफ द्वारा आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित की गई।  ग्रामोदय विश्विद्यालय के  आयुर्वेद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव  के अनुसार इस शिविर में 153 रोगियों की आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं 61 रोगियों की होम्योपैथिक चिकित्सा की गई।  कुल 214 रोगी देखे गए। ज्यादातर रोगी सर्दी, जुकाम,खांसी, बात रोग और चर्म रोग से पीड़ित थे। विश्वविद्यालय के चिकित्सा स्टाफ
विनोद गुप्ता और  राधेश्याम ने चिकित्सीय कार्य में सहयोग प्रदान किया। विश्वविद्यालय के बीएससी और बीए के छात्रों द्वारा शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed