May 24, 2025

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई पाइप खराब

1 min read
Spread the love

सतना – जिला अस्पताल में आईसीसीयू वार्ड में वेंटिलेटर में लगी ऑक्सीजन सप्लाई की पाइपलाइन हुई खराब, भर्ती मरीज के परिजन हुए परेशान, करीब आधे घंटे तक पाइप सुधार के लिए स्टाफ प्रयास करता रहा और आखिरकार जोर जुगाड़ कर पाइपलाइन को सुधारा गया, लेकिन बड़ा सवाल यह हैं कि अगर इस दौरान कोई घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।
मध्य प्रदेश सतना जिले के जिला चिकित्सालय की बड़ी लापरवाही या सामने आई है जहां ट्रामा सेंटर के अंदर बने आईसीसीयू वार्ड में बेड नंबर तीन पर भर्ती गंभीर हालत के मरीज लखन वंशकार उम्र 45 वर्ष निवासी जिला पन्ना ग्राम सगरा के बेड में लगी ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन अचानक खराब हो गई, इसके लिए मौजूद स्टाफ ने वरिष्ठ अधिकारी को मामले सूचना दी, लेकिन स्टाफ को किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं, वार्ड में मौजूद स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय की मदद से जोर जुगाड़ कर पाइपलाइन को जोड़ दिया गया, बड़ी बात यह है कि अगर मरीज को इस दौरान कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता, मरीज के परिजन डरे हुए थे, कि आखिर कैसे चालू होगा ऑक्सीजन, समय रहते पाइपलाइन को जुगाड़ करके बना तो लिया गया लेकिन अगर नहीं बनती पाइपलाइन तो जा सकती थी मरीज की जान।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *