हाईवा चालक का आतंक, 8 राहगीरों को कुचला, पुलिस पर हाईवा चढ़ाने की कोशिश
1 min read
सतना – जिले के मैहर में बेकाबू हाईवा ने बाबा तालाब के पास राहगीरों को कुचला, लगभग 8 लोग हुए घायल, हाईवा को मैहर थाने के पास जब रुकवाया गया तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को घंटाघर के पास लोगों ने पकड़ा, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सतना जिले के धर्मिक नगरी मैहर में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, बेकाबू हाईवा ने बाबा तालाब के पास राहगीरों को कुचला, करीब एक किलोमीटर तक तेज रफ्तार हाइवा दौड़ता रहा, इस हादसे में लगभग 8 लोग घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
आपको बता दें कि हाईवा चालक को जब मैहर थाने के पास रुकवाया गया तो उसने पुलिस पर ही गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, हालंकि कड़ी मशक्कत के स्थानीय लोगों की मदद के बाद ट्रक चालक को घंटाघर के पास स्थानीय लोगों ने रोका औऱ चालक को जमकर पीटा, इसके बाद हाईवा चालक को पुलिस के हवाले किया गया।
मैहर थाना पुलिस ने हाईवा को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया है, हाईवा सतना के संग्राम कालोनी का बताया जा रहा है। इस हादसे में तीन घायलों को गंभीर चोट आई है। मैहर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०