चित्रकूट पुलिस ने पकड़ा अवैध मवेशियों से भरा ट्रक
1 min read
चित्रकूट – चित्रकूट थाना क्षेत्र के पीली कोठी तिराहा कर्वी मार्ग में अवैध मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा जिसमे 23 नग भैंस लदी हुई थी जानकारी के मुताबिक ट्रक पन्ना से उत्तर प्रदेश जा रहा था। चित्रकूट पुलिस के द्वारा मवेशियों से भरे ट्रक को चित्रकूट थाना में खड़ा कराया साथ ही उसमे लदी भैंसों को लोगों की मदद से खाली करा कर भैंसों को सुरक्षित रखा। जानकारों के मुताबिक आज सुबह चित्रकूट के पीली कोठी तिराहे मे चित्रकूट पुलिस द्वारा ट्रक को पकड़ा गया था। यह ट्रक सतना का बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक ट्रक रात 10 बजे के बाद निकलता है जिसकी जानकारी सतना पुलिस को रहती है पर कोई भी करवाही नहीं करती है और ये तस्कर पशुओं का अवैध व्यापार करता है अब देखना ये है की चित्रकूट पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०