खस्ता हाल सड़क,उखड़ने की कगार पर, कमीशन के खेल में बन रही सड़क
1 min read
सतना – ग्राम हाठी में बन रही सड़क जो पूरी तरह घटिया साबित हो रही है।जिसका काम ठेकेदार स्वप्निल सिंह द्वारा करवाया जा रहा है जो पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर सुरेंद सिंह की देख रेख में हो रहा है। गांव के लोगो का कहना है की ये जो सड़क बन रही है पूरी तरह गुणवत्ता विहीन है जगह जगह से सड़क में दरार आ गई है और उखड़ने भी लगी है । इस सड़क से रोजाना बड़े वाहन गुजरते हैं और कई वेयरहाउस भी यहां पर बने हुए हैं और लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से भी की गई है पर अभी तक कोई भी जांच सामने नहीं आई है अब ये सड़क कब तक चलती है ये तो इंजीनियर सुरेंद सिंह ही बता सकते है क्यों की पूरा खेल कमीशन का है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०