ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन का फेलोशिप एवार्ड मिला प्रो त्रिपाठी को
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान प्राध्यापक व निदेशक शोध निदेशालय प्रो आर सी त्रिपाठी ने जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरनमेंट एंड सोसाइटी विषय पर आज व्याख्यान दिया। यह कार्यक्रम देश के आठ संस्थानों जैसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजास्टर मनेजमेंट ग्वालियर, ग्लोकल एनवायरनमेंट एंड सोशल एसोसिएशन नई दिल्ली, शासकीय के आर जी स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर, शासकीय पीजी कॉलेज दतिया, महाकौशल विश्वविद्यालय जबलपुर, नेपाल एक्वाकल्चर सोसाइटी काठमांडू, नेपाल, एशियन बायोलॉजिकल रिसर्च फाउंडेशन प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रो आर सी त्रिपाठी को ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन का फेलोशिप एवार्ड भी प्रदान किया गया तथा मेरे द्वारा एक विशेष आमंत्रित व्याख्यान भी प्रस्तुत किया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०