स्वास्थ मंत्री की चिट्ठी पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया
1 min read
नई दिल्ली – हरियाणा के नूंह में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी के सामने कोई खड़ा होता है तो वो उसका मुकाबला नहीं कर पाते, बल्कि वहां से भाग जाते हैं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को हरियाणा के नूंह में मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर भी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने कहा, “मुझे चिट्ठी लिखी गई है कि यात्रा बंद करो कोविड आ रहा है, लेकिन यह यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि कि आप जितनी कोशिश कर लो हम टूटने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस सांसद ने कहा, “इन्होंने (BJP) मुझे पत्र लिखा कि कोरोना आ रहा है यात्रा बंद करो. अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं. बहाने बन रहे हैं मास्क पहनों, यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है. ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं।
भारत विमर्श भोपाल मध्यप्रदेश