प्रमोद वन में बना गढ्ढा दे रहा मौत को आमंत्रण
1 min read
चित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट क्षेत्र के प्रमोद्वन वार्ड क्रमांक – 9 रामलीला मैदान और राम सखा मंदिर के बीच मैदान में बना सुलभ शौचालय का टैंक बड़े गढ्ढे में दब्दील हो चुका है। वहां से गुजरने और स्थानीय निवास करने वालों के बच्चों को खतरे को आगाज दे रहा है जबकि वहां पर कई बार नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों के द्वारा फोटो सेशन भी कराया जा चुका है लेकिन उस गड्ढे को बंद कराने पर ध्यान नहीं दिया गया, अब क्या नगर परिषद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०