पिकअप से भिडी बाइक, सीआरपीएफ जवान की हुई मौत
1 min read
सतना – जिले के मझगवां थाना अंतर्गत बाइपास रोड पर छड़ लेकर जा रहे पिकअप से बाइक की टक्कर में घायल सीआरपीएफ के जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि अरविंद शर्मा 42 वर्ष, निवासी विशालपुर, थाना बरौंधा, अपनी पत्नी क्षमा शर्मा 40 ” वर्ष, के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से सतना आ रहे थे। इस दौरान जैसे ही मझगवां बाइपास रोड पर पहुंचे, तभी आगे-आगे लोहे की छड़ लेकर जा रहे पिकअप के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को तुरंत मझगवां अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से सतना रेफर कर दिया गया
जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी डॉक्टर ने सीआरपीएफ अरविंद को मृत घोषित कर दिया जानकारी के मुताबिक 5 दिन की छुट्टी पर आए थे घर सीआरपीएफ में कार्यरत अरविंद शर्मा की तैनाती दिल्ली में है। जो वर्तमान समय पर धवारी गली नम्बर-1 में रहते हैं।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०