पुलिस ने नशेड़ियों के अड्डों पर मारी दबिश दर्जनभर को पकड़ा जब्त किए वाहन
1 min read
सतना – शहर में जगह-जगह असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों का जमघट लगने की शिकायत पर सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान ने दलबल के साथ छापामार अभियान चलाया जिसमे पुलिस ने नजीराबाद, कामता टोला, बजरहा टोला, भैंसाखाना, ईदगाह चौक, व्यंकट क्रमांक-2 मैदान, राजेन्द्र नगर और धवारी स्टेडियम के आसपास दबिश देकर बेवजह घूम रहे लोगों की जमकर क्लास ली, तो शराबखोरी करते पकड़े गए दर्जनभर लोगों को पुलिस जीप से थाने भेज दिया। इनके दो पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस टीम को देखकर कई जगह भगदड़ मच गई।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०