April 28, 2024

नल जल योजना के तहत खोदी गई सड़क का डस्ट से हो रहा निर्माण

1 min read
Spread the love

उचेहरा – शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ में से एक है हर घर मीठा जल पहुंचाना उसी के मद्दे नजर नर्मदा का जल गांव गांव में पाइप लाईन का विस्तारी करण कर पहुंचाने का काम किया जा रहा है उसी के चलते गांव की सड़क को कुछ माह पहले खोदा गया लेकिन अब उसी खोदी सड़क को जिस ठेकेदार द्वारा मरम्मत कराया जा रहा हैं उसकी एक बानगी मौके पर साफ देखी जा सकती हैं। मामला है उचेहरा जनपद के ग्राम पंचायत अटरा के वार्ड 2 के बेहनान मोहल्ला का जहा खोदी गई पी सी रोड का निर्माण किस स्तर के मटेरियल से किया जा रहा है ।

कितनी होशियारी से निर्माण कार्य में लगे मजदूर इस काम को अंजाम दे रहे है । टैक्टर में सबसे ऊपर गिट्टी और उसके नीचे बालू फिर देखिए बीच में किस तरीके से डस्ट को छिपाया गया है । इसी डस्ट से रोड का मेंटीनेंस किया जा रहा है मौके पर मौजूद मोहल्ले वासियों ने बताया की बालू की जगह आधे आध डस्ट मिला कर रोड मेंटीन्स का काम ठेका कंपनी द्वारा किया जा रहा है । बड़ा सवाल यह है की जिस जगह पर यह निर्माण हो रहा है वहां पर निर्माण कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अमला मौजूद नही रहा केवल मजदूरों के भरोसे यह काम किया जा रहा है । इसके पहले भी गांव में जहां पर निर्माण कार्य कराया गया उस समय भी निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने सवाल उठाए थे लेकिन उचित कार्यवाही न होने के चलते बे खौफ घटिया निर्माण ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है । जानकारो ने बताया की यह निर्माण एल एन टी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है । घटिया निर्माण की शिकायत मौके से ही उचेहरा एस डी एम हेमकरण धुर्वे से करने पर जांच का आश्वासन ग्रामीण जनों को जरुर मिला है

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.