July 9, 2025

चित्रकूट जिला अस्पताल में एक्सपायरी डेट का एक्जेक्शन लगने से बच्ची की मौत परिजनों ने काटा हंगामा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – जिला अस्पताल में बांदा थाना बदौसा के जमुनिहापुरवा निवासी धनेश कुमार श्रीवास्वव की नौ माह की बेटी की रविवार को तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने अपराह्न करीब ढाई बजे जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ डा हरिश्चंद्र अग्रवाल को दिखाया था। हालत गंभीर होने पर उन्होंने बच्ची को भर्ती कर लिया था। बताते हैं बच्ची का शाम तक इलाज चला। रात में करीब 10 बजे हालत में सुधार होने पर स्वजन बच्ची को लेकर मंदाकनी रोड ब्रामचार आश्रम के पास घर ले गए। बताते हैं कि सोमवार की सुबह बच्ची की फिर तबीयत बिगड़ी तो परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पर इमरजेंसी पर रहे डा. संतोष कुमार ने वार्ड ब्वाय अवधेश कुमार से इंजेक्शन लगाया। तभी उसने दम तोड़ दिया। यह देखते ही स्वजन हंगामा करने लगे। उनके बाद इंजेक्शन की शीशी हाथ लगी तो उसमें एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी। इसके स्वजन और आक्रोशित  हो गए। थोड़ी देर में भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे और सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर पहुंच गए। खबर मिलने पर सदर विधायक अनिल प्रधान भी समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे तो हंगामा और बढ़ गया। कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और हालत को संभाला। सीएमएस डा सुधीर शर्मा ने फार्मासिस्ट धर्मेंद्र मिश्रा, स्टाफ नर्स कुलदीप कुमार और वार्ड व्वाय अवधेश कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच को कमेटी गठित की गई है। यदि चिकित्सक डा संतोष कुमार भी दोषी मिलते है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
     कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मासूम के पिता ने इमरजेंसी में रहे चिकित्सक डा संतोष कुमार, स्टाफ नर्स कुलदीप कुमार और वार्ड ब्वाय अवधेश कुमार के खिलाफ तहरीर दी है। एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। जिसके आधार पर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *