युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित

चित्रकूट – पर्यावरण बचाने सहित पॉलिथीन मुक्त बनाने और चित्रकूट की पवित्र नदी मंदाकिनी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए रविवार को मंदाकिनी नदी के भरत घाट पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी ओमराज तिवारी और उनके सहयोगियों द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मौजूद चित्रकूट स्थित कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुखद्वार मंदिर के संचालक संत मदन गोपाल दास सहित पर्यावरणविद अभिमन्यु भाई,समाजसेवी गोपाल जी भाई,ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर वीरेंद्र उपाध्याय,पर्यावरण विभाग के प्रोफेसर डॉ घनश्याम दास गुप्ता के अलावा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया।इस दौरान पर्यावरणविद अभिमन्यु भाई द्वारा कहा गया कि जीवन के लिए जल सबसे महत्व पूर्ण है।और बिना पर्यावरण संरक्षण किए जल का संरक्षण नही किया जा सकता है।संत मदन गोपाल दास द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि हमे अधिकाधिक वृक्ष लगाते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखना होगा।इसके अलावा चित्रकूट को साफ स्वच्छ बनाए रखने के लिए पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाना होगा।जिसमे सब का सहयोग आवश्यक है।कार्यक्रम के अंत में युवाओं सहित उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई गई।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०
